13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला से हुई थी लूटपाट, फुटेज उपलब्ध कराया, फिर भी पुलिस लापरवाह

रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के समीप स्थित लेडी होम शॉप नामक दुकान की संचालिका उर्मिला देवी से एक अपराधी ने चाकू के बल पर गले की चेन और कान का झुमका लूट लिया. घटना 12 नवंबर की रात लगभग 7.56 बजे की है. अपराधी ने घटना को अंजाम महिला की दुकान में […]

रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के समीप स्थित लेडी होम शॉप नामक दुकान की संचालिका उर्मिला देवी से एक अपराधी ने चाकू के बल पर गले की चेन और कान का झुमका लूट लिया. घटना 12 नवंबर की रात लगभग 7.56 बजे की है. अपराधी ने घटना को अंजाम महिला की दुकान में घुस कर ही दिया. उस समय वह दुकान में अकेले थी.

जब महिला ने लूटपाट का विरोध किया, तब महिला पर चाकू से हमला किया गया. हमला के दौरान बचाव में महिला के हाथ की अंगुली कट गयी. इसके बावजूद घायल महिला ने अपराधी का पीछा किया, लेकिन अपराधी भागने में सफल रहा. उर्मिला देवी ने बताया कि उन्होंने घटना की सूचना करीब 8.02 बजे पुलिस को दी. लेकिन पुलिस अपराधी को पकड़ नहीं पायी.

महिला ने बताया कि उन्होंने घटना का सीसीटीवी फुटेज भी निकाल कर पुलिस को उपलब्ध कराया है. फुटेज में अपराधी का चेहरा भी स्पष्ट है. लेकिन पुलिस अपराधी को पकड़ने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. महिला के अनुसार घटना के बाद दोबारा जांच के लिए पुलिस न तो उनके दुकान पहुंची और न ही संपर्क किया. अपराधियों को पकड़ने में सहयोग नहीं करने का आरोप महिला ने पुलिस पर लगाया है.

  • महिला ने बताया कि एक अपराधी उनकी दुकान में घुसा और रिंग दिखलाने को कहा. तभी एक युवती आयी और वह कुछ सामान खरीदकर चली गयी़ युवती को देख युवक दुकान से बाहर निकल गया.
  • युवती के दुकान से चले जाने के थोड़ी देर बाद युवक फिर दुकान के अंदर घुसा और महिला को जान से मारने की धमकी देते हुए रुपये और जेवरात की मांग करने लगा.
  • महिला ने जेवरात मांगे जाने का विरोध किया, तो अपराधी ने चाकू से हमला कर दिया. इससे महिला डर गयी और गले से सोने की चेन और कान का झुमका उतार कर अपराधी को दे दिया.
  • अपराधी इसके बाद महिला से रुपये मांगने लगा़ उसने रुपये देने से इनकार कर दिया़ इसके बाद अपराधी ने महिला के हाथ में चाकू से हमला कर दिया. महिला चिल्लाने लगी, तो वह भाग निकला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें