गिरिराज के बिहार,झारखंड में प्रचार करने पर रोक

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने भाजपा के नेता गिरिराज सिंह के के उस विवादस्पद बयान को लेकर उनके बिहार एवं झारखंड में प्रचार करने पर रोक लगा दी है जिसमें उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को वोट नहीं देने वालों का स्थान पाकिस्तान में है. आयोग ने गिरिराज को अलग से कारण बताओ नोटिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2014 8:54 PM

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने भाजपा के नेता गिरिराज सिंह के के उस विवादस्पद बयान को लेकर उनके बिहार एवं झारखंड में प्रचार करने पर रोक लगा दी है जिसमें उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को वोट नहीं देने वालों का स्थान पाकिस्तान में है. आयोग ने गिरिराज को अलग से कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है.

बिहार और झारखंड के मुख्य सचिवों को भेजी सूचना में चुनाव आयोग ने कहा कि इन दोनों राज्यों में जिला प्रशासन भाजपा नेता गिरिराज सिंह को जनसभा करने, जुलूस निकालने, रैली और रोड शो की इजाजत नहीं दें. चुनाव आयोग ने इन दोनों राज्य सरकारों से कहा, ‘‘इस मामले में दर्ज प्राथमिकी को लेकर जल्द जांच होनी चाहिए और इसको तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाया जाए.’’

आयोग ने उनसे यह भी कहा कि गिरिराज के खिलाफ सीआरपीसी की प्रासंगिक धाराओं के तहत ऐहतियातन कदम उठाया जाए जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि भाजपा नेता की ओर से ऐसा कोई कृत्य न हो जिसका शांति एवं कानून व्यवस्था पर असर पडता है. उसने दोनों सरकारों ने गुरुवार पांच बजे तक अनुपालन रिपोर्ट मांगी है. चुनाव आयोग ने 18 अप्रैल को झारखंड के देवघर में गिरिराज सिंह की ओर से दिए ‘बेहद भडकाऊ’ भाषण को लेकर ‘गंभीर चिंता’ जाहिर की.

Next Article

Exit mobile version