लोहरदगा: कक्षा छह की छात्रा से स्कूल में गैंग रेप

रांची: झारखंड की राजधानी रांची से लगभग अस्सी किलोमीटर दूर लोहरदगा जिले के नगिया गांव की कक्षा छह की एक नाबालिग छात्रा ने अपने ही विद्यालय की कक्षा आठ के चार नाबालिग छात्रों पर कई दिनों तक बंधक बनाकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है. लोहरदगा के पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि कक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2014 11:18 PM

रांची: झारखंड की राजधानी रांची से लगभग अस्सी किलोमीटर दूर लोहरदगा जिले के नगिया गांव की कक्षा छह की एक नाबालिग छात्रा ने अपने ही विद्यालय की कक्षा आठ के चार नाबालिग छात्रों पर कई दिनों तक बंधक बनाकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है.

लोहरदगा के पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि कक्षा छह की पीडित लगभग चौदह वर्षीया छात्रा ने लिखित शिकायत में आज बताया कि उसके विद्यालय में कक्षा आठ में पढने वाले लातेहार में चंदवा के रहने वाले चार नाबालिग छात्रों ने उसे कमरे में फोन के बहाने बुलाया और फिर बंधक बनाकर 18 से 20 अप्रैल तक वहां रखा. उसने आरोप लगाया है कि इस दौरान छात्रों ने उसके साथ बलात्कार किया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस छात्रा के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है लेकिन प्राथमिक जांच में जो तथ्य सामने आये हैं उनसे प्रतीत होता है कि छात्रा और छात्रों की पहले से पहचान थी और उसका लोहरा समाज के रोशन उरांव नामक मुख्य आरोपी छात्र के यहां पहले से आना जाना था.

उन्होंने बताया कि छात्रा 18 अप्रैल को स्वयं रोशन के यहां गयी और वहां उसने रात बितायी. बाद में रोशन के तीन और मित्र रामविलास उरांव, डब्लू उरांव और पंकज उरांव भी 19 को उसके कमरे पर पहुंच गये. छात्रा के अनुसार 19 और 20 अप्रैल को जबरन चारों ने उसके साथ बलात्कार किया.

इस बीच छात्रा के माता पिता ने जब अपनी बेटी की तलाश की तो वह उन्हें रोशन के कमरे पर मिली जिसके बाद छात्रों के परिजनों और छात्रा के माता पिता ने समझौते का प्रयास किया और बात न बनने पर उन्होंने आज पुलिस को बलात्कार की शिकायत की.

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार नाबालिग छात्रों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है जबकि छात्रा को चिकित्सिकीय जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version