profilePicture

बिशुनपुर : बिना अनुमति काटे गये पेड़ के बोटे जब्त

बनारी प्रक्षेत्र के गोबरसेला व सालम गांव की रैयत जमीन पर लगे दर्जनों सखुआ के पेड़ बिना अनुमति के काट दिये गये. देवनाथ महतो व उनके भाई द्वारा पेड़ काटे गये हैं. ग्रामीणों की सूचना पर लोहरदगा डीएफओ के निर्देश पर फॉरेस्टर राजेंद्र पासवान गोबरसेला गांव पहुंचे और काटे गये सखुआ के बोटों को जब्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2017 7:57 AM
an image

बनारी प्रक्षेत्र के गोबरसेला व सालम गांव की रैयत जमीन पर लगे दर्जनों सखुआ के पेड़ बिना अनुमति के काट दिये गये. देवनाथ महतो व उनके भाई द्वारा पेड़ काटे गये हैं. ग्रामीणों की सूचना पर लोहरदगा डीएफओ के निर्देश पर फॉरेस्टर राजेंद्र पासवान गोबरसेला गांव पहुंचे और काटे गये सखुआ के बोटों को जब्त कर लिया. जब्त बोटों को बनारी रेंज ऑफिस लाया गया.

वहीं सालमगांव में दर्जनों सखुआ के पेड़ काटेजाने के संबंध में राजेंद्र पासवान ने कहा कि इस दिशा में ठोस कदम उठायेंगे. सालम में कटे सखुआ का बोटाको जब्त कर उसे बनारी रेंज ऑफिस लाया जायेगा. सालम में काटे गये पेड़ के मामले में बनारी निवासी स्टेफन किंडो ने संलिप्तता स्वीकार करते हुए कहा कि मुझे बाहर के व्यापारियों द्वारा प्रलोभन दिया गया था. झांसे में आकर मैं कुछ पेड़ कटवाया हूं.

Next Article

Exit mobile version