10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरगोड़ा के पिपर टोली गोलीकांड में पुलिस की तफ्तीश जारी, दंपती को गोली मारने के संदेह में एक हिरासत में

रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पिपर टोली डोमन नगर निवासी बिरसा तिग्गा की हत्या और उनकी पत्नी मीणा तिग्गा को गोली मार कर जख्मी करने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज कर लिया है. केस मृतक बिरसा की बेटी और घटना की चश्मदीद खुशबू की शिकायत पर दर्ज हुई है. खुशबू ने […]

रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पिपर टोली डोमन नगर निवासी बिरसा तिग्गा की हत्या और उनकी पत्नी मीणा तिग्गा को गोली मार कर जख्मी करने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज कर लिया है. केस मृतक बिरसा की बेटी और घटना की चश्मदीद खुशबू की शिकायत पर दर्ज हुई है. खुशबू ने जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिलाने की आशंका अपने रिश्तेदार इलियस पर जाहिर की है.

उसने यह भी बताया कि उसके पिता का विवाद इलियस से चल रहा था. इधर, पुलिस ने हत्याकांड में संदिग्ध इलियस को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. उसे पुलिस ने झिरी मोड़ के समीप स्थित घर से पकड़ा. इलियस ने हत्याकांड में संलिप्तता की बात स्वीकार नहीं की है. उसने कहा कि मुझे बिरसा की हत्या कराने से क्या फायदा होगा. मुझे उसके हिस्से की जमीन भी नहीं मिली.

मैंने जहां भी जमीन बेची है, वह मेरे हिस्से की है. बिरसा अपने पिता का इकलौता संतान था. उसके मरने के बाद उसके चचेरे भाइयों को इसका फायदा हाेता. हो सकता है कि जमीन विवाद में उससे चचेरे भाईयों ने उसकी हत्या करवा दी हो. बिरसा को धमकी देने की बात भी इलियस ने स्वीकार नहीं की है. पुलिस इलियस के बयान और अन्य बातों की सत्यता की जांच कर रही है.

इधर, पुलिस काे जांच के दौरान शनिवार को यह भी जानकारी मिली कि इलियस का विवाद जमीन बेचने को लेकर बिरसा के चचेरे भाइयों से रहा था. बिरसा अपने भाइयों की जमीन भी इलियस द्वारा बेचने का विरोध करता था. इस बिंदु पर पुलिस आगे पड़ताल कर रही है. पुलिस को कुछ अन्य संदिग्ध के नाम की जानकारी मिली है. बिरसा की बेटी ने पुलिस को यह भी बताया कि उनके पिता का अक्सर फोन पर किसी से विवाद होता था. पुलिस इसके बारे में भी पता लगा रही है. पुलिस सभी बातों के सत्यापन के लिए संदिग्ध लोगों के मोबाइल का लोकेशन और कॉल डिटेल रिकॉर्ड भी तकनीकी शाखा के सहयोग से निकाल रही है.

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की रात 8.30 बजे दो अपराधियों ने अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पिपर टोली डोमन नगर निवासी बिरसा तिग्गा व उनकी पत्नी मीणा तिग्गा को घर में घुस कर गोली मार दी थी. इसमें बिरसा की मौत हो गयी थी. जबकि गोली लगने से घायल उनकी पत्नी को गंभीर अवस्था में रिम्स में भर्ती कराया गया था. हटिया डीएसपी विकास कुमार पांडेय ने बताया कि महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें