रांची: शास्त्रों में कहा गया है कि पति-पत्नी का संबंध अटूट है, लेकिन अब यह बातें शास्त्रों तक ही सीमित रह गयी है. एक आंकड़ों पर गौर करें, तो राजधानी रांची में पति-पत्नी के रिश्ते तेजी से टूट रहे हैं. रांची जिला के विभिन्न थानों में महिला प्रताड़ना को लेकर सितंबर माह में कई मामले दर्ज किये गये. इनमें ज्यादातर मामलों में पति-पत्नी के बीच संबंध विच्छेद हो गया. इससे पुष्टि होती है कि शादी के बाद लंबे समय तक पति-पत्नी के एक साथ रहने के बावजूद संबंध टूट रहे हैं. इस वजह से परिवार बिखर रहा है.
महिला थाने पहुंच कर पति के खिलाफ प्रताड़ना को लेकर पति और ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज करा देती है. इसके बाद दोनों पक्ष के लोग न्यायालय और पुलिस थाने का चक्कर लगाते रहते हैं. रांची जिला में गत सितंबर माह में शादी के बाद महिला प्रताड़ना को लेकर 18 मामले दर्ज किये गये. इसमें एक महिला का ऐसा मामला सामने आया, जिसमें महिला के पति की मृत्यु के बाद उसके ससुराल वालों ने उसे घर से निकालने के लिए प्रताड़ित किया.
अधिकांश मामलों में महिला की ओर से पति और ससुराल द्वारा मारपीट और दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने की शिकायत की जाती है. लेकिन कुछेक मामले ऐसे भी हैं, जिसमें पहली शादी के बावजूद धोखे में रखकर पति ने दूसरी शादी भी रचा ली. इस कारण दोनों के बीच संबंध टूट गया. कुछ ऐसे मामले भी हैं, जिनमें शादी के बाद पत्नी को अपने पति की दूसरी महिला के साथ बातचीत करने और प्रेम प्रसंग होने और अवैध संबंध की जानकारी मिली. महिला जब ऐसी शिकायत लेकर थाने आती है, तो पुलिस की ओर से मामले में हस्तक्षेप कर दोनों के बीच काउंसलिंग करायी जाती है. दोनों को एक साथ रहने को लेकर समझाया जाता है. उस समय पुलिस के दबाव में पति पुलिस की बात मान कर पत्नी को ठीक से रखने के का वादा करता है. लेकिन फिर उसे प्रताड़ित करने की बात सामने आ जाती है.
सितंबर में महिला प्रताड़ना को लेकर 18 मामले दर्ज किये गये
दूसरी महिला के साथ संबंध पर टूटा रिश्ता
लापुंग थाना में तीन सितंबर को एक महिला की शिकायत पर उसके पति देवेंद्र लोहरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. प्राथमिकी न्यायालय से प्राप्त शिकायत के आधार पर दर्ज की गयी थी. इसमें महिला ने उल्लेख किया कि उसकी शादी देवेंद्र लोहरा से वर्ष 1987 में हुई. शादी के कुछ वर्षों तक सब कुछ ठीक रहा. उसने एक बच्चे को भी जन्म दिया. बाद में महिला को पता चला कि उसके पति का संबंध एक महिला के साथ है. पत्नी इसका विरोध करनी लगी. फिर दोनों के बीच नोकझोंक शुरू हुई और देवेंद्र लोहरा पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. इस कारण दोनों के बीच संबंध टूट गया और महिला न्यायालय पहुंच गयी.
दहेज के लिए गला दबा कर हत्या की कोशिश
डोरंडा थाने में एक महिला ने पति सूरज सहित ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ एक सितंबर को प्राथमिकी दर्ज करायी. महिला की शादी वर्ष 2011 में हुई थी. शादी के कुछ माह तक दोनों के बीच संबंध ठीक रहा. लेकिन बाद में महिला पर मायके से दहेज लाने के दबाव दिया जाना लगा. जब महिला दहेज लाने में असमर्थ हो गयी, तब ससुराल वालों ने दुपट्टा से गला दबा कर महिला काे मारने का प्रयास किया. घटना के बाद महिला ने इस बात की जानकारी अपने परिवारवालों को दी. बाद में परिवारवालों की शिकायत पर पुलिस ने अारोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना की वजह से दोनों के बीच संबंध टूट गया.
दूसरी महिला से संबंध पर आपत्ति की, तो मारपीट
लोअर बाजार थाना में एक महिला की शिकायत पर उसके पति फिरोज और ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ प्रताड़ना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी. महिला के अनुसार उसकी शादी करीब 18 वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद एक बेटा और दो बेटियां भी हुई. एक दिन महिला को पता चला कि उसके पति का दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध है. महिला ने पहले तो फिरोज को इस बात को लेकर काफी समझाया लेकिन उसने एक नहीं सुनी़ जब आपत्ति दर्ज करायी, तो उसे प्रताड़ित करने लगा. फिर उसकी यह आदत रोज की बात हो गयी़ जब बात नहीं बनी तो तंग आकर महिला अपने मायके चली और दोनों के बीच संबंध टूट गया.