भाजपा-झामुमो का मैच फिक्स: बाबूलाल

दुमका : जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन और भाजपा का मैच फिक्स है.जिस तरह से शिबू सोरेन कह रहे हैं कि चुनाव परिणाम के बाद वे यह निर्णय लेंगे कि उन्हें यूपीए के साथ रहना है या एनडीए में. श्री मरांडी ने जारी प्रेस बयान में कहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2014 6:25 AM

दुमका : जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन और भाजपा का मैच फिक्स है.जिस तरह से शिबू सोरेन कह रहे हैं कि चुनाव परिणाम के बाद वे यह निर्णय लेंगे कि उन्हें यूपीए के साथ रहना है या एनडीए में. श्री मरांडी ने जारी प्रेस बयान में कहा है कि शिबू सोरेन ने इसलिए पत्ता नहीं खोला है कि चुनाव परिणाम में अगर थोड़ी बेहतर स्थिति एनडीए की रही, तो वे नरेंद्र मोदी की गोद में जा बैठेंगे.

यह चरित्र शिबू सोरेन की शुरु से रही है. कहा कि शिबू सोरेन भाजपा के साथ राज्य में गंठबंधन में थे, तो कांग्रेस की आलोचना करते थे. अब कांग्रेस के साथ राज्य में सरकार बनाया है तो भाजपा को गाली दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version