टावर पर चढ़ा सिरफिरा युवक, परेशान रहे लोग
बुंडू : तमाड़ के भाभरी गांव के समीप टावर पर चढ़े एक व्यक्ति के ड्रामे की वजह से बुधवार को ग्रामीण घंटो परेशान रहे. मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गया, फिर परिजनों के हवाले कर दिया. पुलिस के अनुसार, तमाड़ के आगरा गांव निवासी बुद्घदेव मुंडा (40) की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. कुछ […]
बुंडू : तमाड़ के भाभरी गांव के समीप टावर पर चढ़े एक व्यक्ति के ड्रामे की वजह से बुधवार को ग्रामीण घंटो परेशान रहे. मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गया, फिर परिजनों के हवाले कर दिया. पुलिस के अनुसार, तमाड़ के आगरा गांव निवासी बुद्घदेव मुंडा (40) की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. कुछ दिन पूर्व उसी गांव में बुद्धदेव के एक साथी ही हत्या कर दी गयी थी.
इसके बाद से उसके दिमाग में यह बात बैठ गयी कि पुलिस उसे ढूंढ रही है, जबकि हत्या में उसका कोई हाथ नहीं है. इसी डर से पुलिस से बचने के लिए वह बुधवार को तमाड़ के भाभरी गांव के समीप बिजली के टावर पर चढ़ गया.
सुबह ग्रामीणों ने उसे टावर पर चढ़ा देखा और इसकी सूचना उसके परिजनों व पुलिस को दी. परिजन व ग्रामीण बुद्धदेव से नीचे उतरने की मिन्नत करते रहे, लेकिन उसने किसी की एक न सुनी. शाम करीब चार बजे थक हार कर गांव के कुछ युवक साहस कर टावर पर चढ़े और मारपीट कर रस्सी से बांध कर उसे नीचे उतारा. इसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली. इससे पूर्व एक युवक के टावर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही गांव के कई लोग वहां पहुंच गये.