ग्रीन आर्मी का सुप्रीमो गिरफ्तार
महुआडांड़ (लातेहार) : महुआडांड़ पुलिस ने बुधवार को ग्रीन आर्मी के सुप्रीमो मंटू जी उर्फ पारस यादव उर्फ नंदू जी उर्फ ग्रीन जी को बारेसांढ़ से गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक मोबाइल व छह सिम कार्ड मिले हैं. उसने पुलिस के समक्ष कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. गत 11 से 16 […]
महुआडांड़ (लातेहार) : महुआडांड़ पुलिस ने बुधवार को ग्रीन आर्मी के सुप्रीमो मंटू जी उर्फ पारस यादव उर्फ नंदू जी उर्फ ग्रीन जी को बारेसांढ़ से गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक मोबाइल व छह सिम कार्ड मिले हैं. उसने पुलिस के समक्ष कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. गत 11 से 16 अप्रैल तक उसी के फरमान पर महुआडांड़-गारू-मेदिनीनगर पथ पर वाहनों का परिचालन ठप था.
उसने वाहन मालिकों से एक-एक लाख रुपये लेवी मांगी थी. उसने गत सात जनवरी को गुमला रोड के टुटुआपानी में तीन ट्रकों में आग लगाने, 25 जनवरी को तीन वाहनों में आग लगाने, 11 अप्रैल को महुआडांड़ में सवारी गाड़ी में आग लगाने व बिहारी जायसवाल के ट्रैक्टर में आग लगाने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.