पलामू : एरिया कमांडर सहित तीन गिरफ्तार
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर ललन सिंह खरवार सहित तीन नक्सलियों को पकड़ा है. उनके पास से पुलिस से लूटी गयी थ्री नट थ्री की राइफल व 77 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. एसपी वाइएस रमेश ने बताया कि ललन सिंह खरवार गढ़वा के चिनिया स्थित बेता गांव का रहनेवाला […]
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर ललन सिंह खरवार सहित तीन नक्सलियों को पकड़ा है. उनके पास से पुलिस से लूटी गयी थ्री नट थ्री की राइफल व 77 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. एसपी वाइएस रमेश ने बताया कि ललन सिंह खरवार गढ़वा के चिनिया स्थित बेता गांव का रहनेवाला है.
सूचना मिली थी कि एरिया कमांडर ललन सिंह खरवार चैनपुर के शाहपुर में महेंद्र सिंह खरवार से मिलने आनेवाला है. पुलिस ने छापामारी कर ललन सिंह समेत करसो के महेंद्र खरवार व चिनिया के वीरेंद्र कुमार को पकड़ लिया. करसो गांव में गेहूं के खलिहान में छिपा कर रखी गयी राइफल व जिंदा कारतूस बरामद किये गये.