बालूमाथ में कांप्लेक्स में आग लगायी
बालूमाथ (लातेहार) : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दस्ते ने बुधवार की रात करीब 1.30 बजे शहर के बीचोबीच स्थित देवनारायण कांप्लेक्स में आग लगा दी. इससे एक बोलेरो जीप, चार मोटरसाइकिल, बैटरी, बरतन, सोलर लैंप समेत लगभग 20 लाख की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. शंकर उरांव की मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे […]
बालूमाथ (लातेहार) : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दस्ते ने बुधवार की रात करीब 1.30 बजे शहर के बीचोबीच स्थित देवनारायण कांप्लेक्स में आग लगा दी. इससे एक बोलेरो जीप, चार मोटरसाइकिल, बैटरी, बरतन, सोलर लैंप समेत लगभग 20 लाख की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. शंकर उरांव की मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे 10 हजार रुपये भी जल कर नष्ट हो गये.
माओवादियों ने उत्तरी लातेहार सब जोनल कमेटी श्रवण जी के नाम से दो हस्तलिखित परचा छोड़ कर घटना की जिम्मेवारी ली है. इसमें लिखा है कि बिना अनुमति के कार्य कर रहे हैं, इसलिए इस घटना को अंजाम दिया गया है.
पेट्रोल छिड़क कर आग लगायी
आधुनिक ग्रुप व टाटा कंपनी के रात्रि प्रहरी शंकर दुबे व दिलीप उरांव ने बताया कि चार- पांच की संख्या में माओवादी पहुंचे और हथियार के बल पर पेट्रोल छिड़क कर कांप्लेक्स के निचले तल्ले में आग लगा दी. सूचना पाकर बालूमाथ थाना प्रभारी सुजीत कुमार पहुंचे. ग्रामीणों व दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. इस घटना की प्राथमिकी बालूमाथ थाने में दर्ज कर ली गयी है. थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों को बख्शा नही जायेगा.