मारपीट के आरोप में वार्ड पार्षद गिरफ्तार
गिरिडीह : मारपीट के आरोप में 13 नंबर वार्ड के पार्षद शिवम श्रीवास्तव को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नगर थाना पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों ङिांझरी मुहल्ला निवासी भूदेव चौधरी के साथ मारपीट की घटना हुई थी. मामले में घायल भूदेव के फर्द बयान के आधार पर थाना […]
गिरिडीह : मारपीट के आरोप में 13 नंबर वार्ड के पार्षद शिवम श्रीवास्तव को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नगर थाना पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों ङिांझरी मुहल्ला निवासी भूदेव चौधरी के साथ मारपीट की घटना हुई थी. मामले में घायल भूदेव के फर्द बयान के आधार पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. दर्ज प्राथमिकी में वार्ड पार्षद शिवम, आजसू के केंद्रीय सचिव गुड्डू यादव समेत 6 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. इसी मामले में शिवम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
इधर, जेल जाने के क्रम में गिरफ्तार वार्ड पार्षद शिवम ने बताया कि उसे झूठे मुकदमे में फंसाया गया है. शिवम का कहना है कि उसके वार्ड में पेयजल की आपूर्ति भूदेव चौधरी और उसके घरवालों द्वारा रोक दी गयी है. भूदेव का घर ऊपर है और मुहल्ला के हरिजनों का घर नीचे है. भूदेव ने अपने घर के पास पाइपलाइन में वॉल्व लगा रखा है, जिसकी चाबी वह अपने पास रखता है. भॉल्व में चाबी लगा देने के बाद पानी की आपूर्ति नीचे हरिजन बस्ती के लोगों को नहीं हो पाती है. इसी का विरोध करने पर झूठा मुकदमा कर दिया गया.