भुवनेश्वर मेहता ने लिया चुनावी राजनीति से संन्यास
हजारीबाग : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआइ) के कद्दावर नेता भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है. पूर्व सांसद रहे श्री मेहता वर्तमान में हजारीबाग लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी भी हैं. उन्होंने इस चुनाव में अपनी पराजय स्वीकार करते हुए पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी दी. उन्होंने […]
हजारीबाग : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआइ) के कद्दावर नेता भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है. पूर्व सांसद रहे श्री मेहता वर्तमान में हजारीबाग लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी भी हैं. उन्होंने इस चुनाव में अपनी पराजय स्वीकार करते हुए पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी दी.
उन्होंने कहा : इस चुनाव में धन- बल का खुल कर प्रयोग हुआ है. ऐसे में एक ईमानदार व कर्मठ व्यक्ति के लिए चुनाव लड़ना मुश्किल हो गया है. जनता का फै सला सर्वोपरि होता है, जिसे मैं सहर्ष स्वीकार करता हूं. चुनावी राजनीति से मैंने संन्यास ले लिया है.
यह मेरा अंतिम चुनाव था. लेकिन गरीबों, मजदूरों, किसानों, विस्थापन, भूमि अधिग्रहण, पलायन, आरक्षण, जल-जमीन और जंगल जैसे मुद्दों को लेकर मेरा आंदोलन जारी रहेगा. आम जनता की सेवा में पूर्व की तरह लगा रहूंगा. कोयला तस्करी को लेकर एक बड़ा जन आंदोलन चलाया जायेगा.