परिवार में अकेला कमानेवाला था आर्थिक तंगी के कारण की आत्महत्या
रांची : हिंदपीढ़ी के निजाम नगर मक्का मस्जिद के समीप रहनेवाले मो वसीम उर्फ फतेह ने गुरुवार को आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर ली़ कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को बड़ा तालाब से उसका शव बरामद किया़ शव बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा़. मिली जानकारी के मुताबिक मो वसीम ठेला पर […]
रांची : हिंदपीढ़ी के निजाम नगर मक्का मस्जिद के समीप रहनेवाले मो वसीम उर्फ फतेह ने गुरुवार को आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर ली़ कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को बड़ा तालाब से उसका शव बरामद किया़ शव बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा़.
मिली जानकारी के मुताबिक मो वसीम ठेला पर कपड़ा बेचने का काम करता था़ वह दो दिनों से लापता था़ इधर शव मिलने की सूचना पर मो वसीम के मुहल्ले के काफी लोग वहां जमा हो गये. उसके संबंधी ने बताया कि वसीम काफी दिनों से परेशान था़ उसकी तीन बहनें हैं.
उनकी शादी को लेकर वह काफी परेशान था. उसके पिता लाचार हो गये हैं और काम धंधा नहीं कर पाते है़ं जिसके कारण उसके घर में उसके अलावा कमाने वाला कोई नहीं था़ उसके अन्य रिश्तेदार उसकी मदद नहीं कर रहे थे़ जिसके कारण वह काफी परेशान रह रहा था़ इधर उसके कुछ मित्रों ने बताया कि मो वसीम को क्रिकेट का काफी शौक था, जिसके कारण उसके दोस्तों ने उसका नाम फतेह रख दिया था़ मो वसीम के घरवालों ने अस्वाभािवक मौत का मामला कोतवाली थाना में दर्ज कराया है़