19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : फिल्म निर्माण के लिए अनुदान दिलाने के नाम पर रौब दिखा कर ठग लिये 70 लाख रुपये

अजय दयाल रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पटेल नगर रोड नंबर-12 निवासी सुमन कुमार से छह माह पहले निवेश कुमार ने फिल्म निर्माण के लिए झारखंड सरकार से अनुदान दिलाने के नाम पर 70 लाख की ठगी कर ली थी. धुर्वा निवासी निवेश ने खुद को एसीबी का इंस्पेक्टर, सीएमओ तथा झारखंड सरकार में […]

अजय दयाल
रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पटेल नगर रोड नंबर-12 निवासी सुमन कुमार से छह माह पहले निवेश कुमार ने फिल्म निर्माण के लिए झारखंड सरकार से अनुदान दिलाने के नाम पर 70 लाख की ठगी कर ली थी. धुर्वा निवासी निवेश ने खुद को एसीबी का इंस्पेक्टर, सीएमओ तथा झारखंड सरकार में पैठ होने की बात कह कर ठगी की थी़ हैरत की बात यह है कि सुमन ने इस संबंध में साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

सुमन का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कराये छह माह से अधिक समय बीतने के बाद भी निवेश का सुराग नहीं मिल पाया है़ जबकि फर्जी डीएसपी बन कर बेगूसराय में ठगी करने के दौरान वह पकड़ा भी गया था़ सूत्रों की मानें तो बिहार, झारखंड में निवेश कुमार द्वारा ठगी का बड़ा गिरोह चलाया जा रहा है़.

इस तरह फैलाया था जाल
सुमन ने प्राथमिकी में कहा है कि फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती निवेश कुमार से हुई थी़ मैंने एक फिल्म ‘सियार’ बनाने की योजना बनायी थी़ इस संबंध में निवेश से फेसबुक व वाट्सएप पर बातचीत होती थी़ उसने खुद को एसीबी का इंस्पेक्टर बताया था़ बातचीत के क्रम में कहा था कि आप(सुमन)मुंबई में रहते हैं और मैं (निवेश) रांची व धनबाद में रहता हूं.

झारखंड में फिल्म निर्माण के लिए काफी अच्छे लोकेशन है़ं मैं आपको झारखंड सरकार से अनुदान दिला सकता हूं. क्योंकि सीएमओ, झारखंड सरकार के मंत्री व अफसरों से मेरी अच्छी पहचान है़ उसके बाद होटल, बुकिंग, कैमरा, जनरेटर, मेकअप आर्टिस्ट एवं लोकेशन के नाम पर मुझसे कैश की मांग की गयी़ मैंने अपने खाते सेे आरटीजीएस व एनइएफटी के माध्यम से 70 लाख रुपये दे दिया़ ये रुपये मैंने अपने पांच-छह दाेस्तों से कर्ज लेकर दिया था़ पैसा लेने के बाद निवेश टालमटोल करने लगा. काफी दिनों तक कुछ नहीं करने पर मुझे शक होने लगा़.

उसके बाद मैंने रुपये की मांग की़ लेकिन वह आनाकानी करने लगा. जब दबाव डाला तो उसने 2.25 लाख रुपये वापस कर दिया. बाकी रुपये मांगने पर वह एसीबी इंस्पेक्टर का धौंस दिखाने लगा़ कहा कि जितना पैसा देना था दे दिया, बाकी रुपये मांगा तो झूठे केस में फंसा दूंगा और ज्यादा बोले तो जान से मरवा दूंगा़ इतना ही नहीं मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे प्रमोद कुमार, जिन्होंने अपने को आइजी बताया था, उनके द्वारा भी हमें झूठा केस में फंसाने की धमकी मिल रही है़ सुमन की मानें तो निवेश कुमार कार(जेएच 01एएस-4098) व स्कार्पियो पर वीआइपी लाइट लगा कर ठगी करता है़ रुपये लेन-देन में निवेश की पत्नी और पिता का भी हाथ है़ इधर, साइबर थाना की पुलिस का कहना है कि इस मामले में अनुसंधान जारी है, शीघ्र सफलता मिलेगी़

70 लाख रुपये की ठगी मामले में निवेश की गिरफ्तारी के लिए उसके धनबाद व रांची स्थित आवास पर दो बार छापेमारी हो चुकी है. इस केस के आइआे इंस्पेक्टर सत्येंद्र का ट्रांसफर हो गया था़ कुछ दिन पहले केस को दूसरे आइओ को हैंडओवर किया गया है़ इसलिए अनुसंधान में देरी हो रही है़ निवेश ने धनबाद सीओ से भी ठगी की थी़ बेगूसराय में गिरफ्तारी की जानकारी नहीं है़
श्रद्धा केरकेट्टा, डीएसपी सह साइबर थाना प्रभारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें