कोडरमा : कोडरमा की तिलैया बस्ती वार्ड नंबर दो में संचालित तिलैया पब्लिक स्कूल में सात साल की छात्रा के साथ स्कूल के प्रिंसिपल एस जेवियर उर्फ फ्रांसिस जेवियर (67) ने कुकर्म किया. मासूम यूकेजी की छात्रा है.
घटना के वक्त छात्रा रोने लगी, तो आरोपी ने 10 रुपये थमाया और जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया. 29 नवंबर को हुई घटना के बाद से मासूम गुमशुम रहने लगी. वह 30 नवंबर को भी स्कूल गयी, लेकिन गुमशुम ही थी. यह देख परिजनों ने उससे बातचीत की.
इसके बाद बच्ची ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन शुक्रवार को स्कूल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. फिर तिलैया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल के विरुद्ध धारा 376, 323 और 4/8/12 पोक्सो एक्ट लगाते हुए मामला दर्ज किया है. वहीं, आरोपी प्रिंसिपल एस जेवियर उर्फ फ्रांसिस जेवियर (हाउस नंबर 83/5, बोस पुकर मार्ग, झील गार्डन, कोलकाता, पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद देर शाम जेल भेज दिया गया.
प्रिंसिपल क्लास रूम से बुला कर ले गये : थाने को दिये आवेदन में पीड़िता के पिता ने कहा है कि बच्ची के अनुसार, घटना के दिन प्रिंसिपल ने उसे क्लास रूम से बुलाया और शौचालय में ले गये. वहां गलत हरकत करने लगे. जब बच्ची रोने लगी, तो मारपीट की. 10 रुपये देते हुए कहा कि इसे लो और चुप रहो. अगर चुप नहीं रही, तो जान से मार देंगे.