भाकपा माओवादी संगठन ने की पोस्टरबाजी

सोनुवा : कराइकेला थाना के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कंकुवा, कंसारा चौक, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तेंदा, आंगनबाड़ी केंद्र समेत नकटी पंचायत के अन्य जगहों व सोनुवा में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने गुरुवार की रात भाजपा सरकार व आरएसएस के खिलाफ पोस्टरबाजी की. नक्सलियों ने सोनुवा थाना क्षेत्र के बनजीरा, गोलमुंडा, चिनिकुटी, भालुमारा, पनसुवां, झिंगामारचा गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2017 7:32 AM
सोनुवा : कराइकेला थाना के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कंकुवा, कंसारा चौक, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तेंदा, आंगनबाड़ी केंद्र समेत नकटी पंचायत के अन्य जगहों व सोनुवा में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने गुरुवार की रात भाजपा सरकार व आरएसएस के खिलाफ पोस्टरबाजी की.
नक्सलियों ने सोनुवा थाना क्षेत्र के बनजीरा, गोलमुंडा, चिनिकुटी, भालुमारा, पनसुवां, झिंगामारचा गांव में पोस्टर बाजी करने के अलावा सोनुवा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग के गोलमुंडा पुल व निश्चिंतपुर गांव के पास कई पर्चे भी फेंके. इसमें जन प्रतिरोध आंदोलन तेज करने की बातें लिखी है.

Next Article

Exit mobile version