पुणे पुलिस के पहुुंचने से पहले भाग निकला हत्या का आरोपी
रांची. पुणे पुलिस की टीम ने शनिवार की शाम बीआइटी गेट के पास पुणे में हत्या के एक आरोपी पुणे निवासी मनीष चड्डा की तलाश में शनिवार की शाम छापेमारी की. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही मनीष चड्डा वहां से भाग निकला. इसके बाद पुणे पुलिस ने मेसरा ओपी पुलिस के सहयोग से […]
रांची. पुणे पुलिस की टीम ने शनिवार की शाम बीआइटी गेट के पास पुणे में हत्या के एक आरोपी पुणे निवासी मनीष चड्डा की तलाश में शनिवार की शाम छापेमारी की. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही मनीष चड्डा वहां से भाग निकला.
इसके बाद पुणे पुलिस ने मेसरा ओपी पुलिस के सहयोग से आसपास के इलाके में मनीष की तलाश में छापेमारी की, लेकिन मनीष नहीं मिला. इसके बाद पुणे पुलिस की टीम वहां से लौट गयी. रांची पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार वर्ष 2017 में पुणे में एक सीनियर सिटीजन की हत्या हुई थी़ इस मामले में पुणे पुलिस को मनीष चड्डा की तलाश है.
शुक्रवार को पुणे पुलिस पुलिस को सूचना मिली कि मनीष रांची में है. इस कारण पुलिस उसका पीछा करते हुए रांची पहुंची. वह किसी से किराये पर बाइक लेने के लिए बीआइटी गेट के पास पहुंचा था. वह जमशेदपुर के एक एजेंट से भी टिकट बुक करवा कर उससे 50 हजार रुपये की ठगी कर चुका है.