कस्तूरबा गांधी की छात्रा ने पंखे से झूल कर दे दी जान
रांची/ कांके : कस्तूरबा बालिका स्कूल कांके की छात्रा बबली खातून (18 वर्ष) ने स्कूल परिसर में बने छात्रावास में पंखे से झूल कर आत्महत्या कर ली़ वह 12वीं की छात्रा थी़ घटना रविवार शाम पांच बजे की है़ वह कांके थाना क्षेत्र के कोंगेंं जयपुर की रहने वाली थी और हॉस्टल में रहकर पढ़ती […]
रांची/ कांके : कस्तूरबा बालिका स्कूल कांके की छात्रा बबली खातून (18 वर्ष) ने स्कूल परिसर में बने छात्रावास में पंखे से झूल कर आत्महत्या कर ली़ वह 12वीं की छात्रा थी़ घटना रविवार शाम पांच बजे की है़ वह कांके थाना क्षेत्र के कोंगेंं जयपुर की रहने वाली थी और हॉस्टल में रहकर पढ़ती थी़ मामले में बबली की मां ने स्कूल की एक शिक्षिका पर हत्या का आरोप लगाया है़.
वार्डेन रश्मि कुमारी ने बताया कि दोपहर में बबली अपने पिता इग्नेश अली व माता तनुजा से मिली थी़ रविवार होने से सभी बच्चे हॉल में टीवी देखकर रहे थे़ किसी ने बताया कि बबली कमरे से काफी देर से बाहर नहीं निकली है़ इस पर रश्मि ने कहा कि हो सकता है कि वह सो रही हो़ लेकिन शाम छह बजे तक वह नहीं आयी, तो शक हुआ़ बाद में हमलोगों ने उसके कमरे का दरवाजा खुलवाने की कोशिश की़ लेकिन जवाब नहीं मिला. इस पर शिक्षकों के सामने दो गार्ड को बुलाकर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया़ देखा कि बबली जान दे चुकी थी़ कांके थाना को खबर दी गई़ पुलिस ने बबली के माता-पिता को छात्रा की तबीयत खराब हाेने की जानकारी दी गयी. परिजनों के आने के बाद शव को उतारा गया़.
बबली की मां ने टीचर से की मारपीट: आत्महत्या की खबर मिलते ही बबली की मां रोने लगी. फिर शिक्षकों के साथ गाली-गलौज कर एक महिला टीचर के साथ मारपीट भी की. कहा कि तुमलोगों के भरोसे बबली को छोड़ गये थे. तुम सबने ही मेरी बेटी को मार डाला़ घटना के जानकारी मिलते ही बीईईओ सीपी सिंह,जिप सदस्य अनिल महतो टाइगर, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजर खान स्कूल पहुंचे और घटना की जानकारी ली़.
घर जाना चाहती थी बबली : तनुजा ने कहा कि वह दाई का काम करती है और मेरे पति कुली का काम कर गरीबी में जिंदगी गुजार रहे हैं. रविवार होने की वजह से अपनी बच्ची से मिलने आयी थी. वह पेट दर्द की शिकायत कर रही थी और घर ले चलने की बात पर अड़ी थी. पेट दर्द व घर चलने की बात इग्नेश को बतायी, तो उन्होंने कहा कि अगली सुबह दवाई लाकर देंगे़ बबली से मेरी और कोई बात नहीं हुई़