अपराधियों ने कैंप को फूंका, गाड़ियां जलायी

बसिया(गुमला): गुमला जिले के बसिया थाना स्थित मोरेंग गांव में यासीन कंस्ट्रक्शन के कैंप पर डी कंपनी के तीन अपराधियों ने हमला कर दिया. कैंप में सो रहे छह कर्मचारियों को धमकी देकर बाहर निकाला. इसके बाद पूरे कैंप में आग लगा दी. एक जेसीबी, दो ट्रैक्टर व एक मिनी ट्रक को भी जला दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2017 8:48 AM
बसिया(गुमला): गुमला जिले के बसिया थाना स्थित मोरेंग गांव में यासीन कंस्ट्रक्शन के कैंप पर डी कंपनी के तीन अपराधियों ने हमला कर दिया. कैंप में सो रहे छह कर्मचारियों को धमकी देकर बाहर निकाला. इसके बाद पूरे कैंप में आग लगा दी. एक जेसीबी, दो ट्रैक्टर व एक मिनी ट्रक को भी जला दिया. मंगलवार रात 10.30 बजे के करीब हुई घटना में करीब 40 लाख रुपये के नुकसान होने की बात कही गयी है. घटना के बाद कर्मचारी रातभर दहशत में रहे. यासीन कंस्ट्रक्शन मोरेंग में अस्थायी रूप से कैंप बनाकर तपकरा जलाशय का काम कर रहा है.
डी कंपनी ने ली जिम्मेवारी
डी कंपनी के सुप्रीमो दीपनारायण सिंह ने घटना की जिम्मेवारी ली है. दीपनारायण ने फोन पर कहा है कि संवेदक से लेवी की मांग की गयी थी. वह लेवी देने को तैयार नहीं था. इस कारण आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है. अगर कर्मचारी दोबारा काम शुरू करेंगे, तो अंजाम बुरा होगा.
घटना के पीछे स्थानीय युवकों का हाथ है. इस मामले की जांच की जा रही है. नहर का काम चालू रहेगा. जरूरत पड़ने पर पुलिस सुरक्षा दी जायेगी.
बच्चनदेव कुजूर, एसडीपीओ, बसिया

Next Article

Exit mobile version