सीआइडी: एडीजी ने की मामलों की समीक्षा, आरोपी राकेश सिंह व डिंपू को करें गिरफ्तार

रांची: एडीजी एमवी राव ने गुरुवार को सीआइडी में चले रहे विभिन्न मामलों की समीक्षा की. उन्होंने रांची के चर्चित शराब व्यवसायी अरुण चावला पर गोली चलाने में शामिल आरोपी राकेश सिंह और डिंपू सिंह को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश अनुसंधानकर्ता को दिया है. चावला पर मेन रोड स्थित शराब दुकान पर अपराधियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2017 8:08 AM
रांची: एडीजी एमवी राव ने गुरुवार को सीआइडी में चले रहे विभिन्न मामलों की समीक्षा की. उन्होंने रांची के चर्चित शराब व्यवसायी अरुण चावला पर गोली चलाने में शामिल आरोपी राकेश सिंह और डिंपू सिंह को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश अनुसंधानकर्ता को दिया है. चावला पर मेन रोड स्थित शराब दुकान पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था. लंबे इलाज के बाद वे ठीक हुए.

इसके अलावा उन्होंने धनबाद के युवक शिव सरोज द्वारा रांची में की गयी आत्महत्या के मामले में भी संबंधित अधिकारी को सुपरविजन करने को कहा है. इस मामले में रांची के तत्कालीन सिटी डीएसपी और चुटिया के तत्कालीन थाना प्रभारी को मृतक के पिता ने आरोपी बनाया था.


एडीजी ने रांची के अलावा शराब से जुड़े दूसरे जिलों के मामले की जांच में भी तेजी लाने का निर्देश अनुसंधानकर्ताओं को दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करें. रामगढ़ जिले के कोयला से जुड़े एक मामले में इंस्पेक्टर पी दास को उन्होंने फटकार लगायी. इस मामले में उन्हें कई बिंदुओं पर जांच करने को कहा गया. पांच उग्रवादियों के मारे जाने के मामले में वैलेस्टिक जांच पूरा करने का भी निर्देश रांची के अफसरों को दिया.

Next Article

Exit mobile version