चालक की मौत, खलासी गंभीर

चान्हो : थाना क्षेत्र के चामा चौक के निकट शुक्रवार की रात एक कोयला लदा तेज रफ्तार ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे के कई दुकानों को क्षतिग्रस्त कर एक मकान में घुस गया. हादसे में ट्रक के चालक की मौत हो गयी. जबकि खलासी की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना रात करीब साढ़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2017 7:44 AM
चान्हो : थाना क्षेत्र के चामा चौक के निकट शुक्रवार की रात एक कोयला लदा तेज रफ्तार ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे के कई दुकानों को क्षतिग्रस्त कर एक मकान में घुस गया. हादसे में ट्रक के चालक की मौत हो गयी. जबकि खलासी की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की बतायी जाती है.
बताया जा रहा है कि मैक्लुस्कीगंज की ओर से कोयला लेकर आ रहे इस ट्रक (जेएच019ए-2537) ने पहले एक सैलून को क्षतिग्रस्त किया. उसके बाद संजय साहू के गोदाम, चंदन साहू व साजिद अंसारी की दुकान को रौंदता हुआ पीछे एक पक्के मकान में जा घुसा. ट्रक के धक्के से मकान का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाने की बात कही जा रही है. उक्त मकान अानंद मुंडा का बताया जा रहा है. जिसमें फिलवक्त कोई नहीं रहता था.
समाचार लिखे जाने तक चालक का शव व खलासी ट्रक के अंदर फंसे हुए थे. सूचना मिलने पर पहुंची चान्हो पुलिस जेसीबी मशीन की सहायता से चालक का शव व खलासी को बाहर निकालने के प्रयास में लगी थी. सूचना मिलने पर खलारी डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह, चान्हो थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. ट्रक के ठोकर से मनोज ठाकुर का सैलून बुरी तरह बर्बाद हो गया है.

Next Article

Exit mobile version