शराब बिक्री व नशेड़ियों के खिलाफ फूटा गुस्सा
पाकुड़ : जिले के सदर प्रखंड के झिकरहटी पंचायत अंतर्गत किस्मतकदमसार की सैकड़ों पर महिलाओं ने गांव में अवैध तरीके से हो रही शराब की बिक्री के खिलाफ शनिवार को मोरचा खोला. गांव को नशामुक्त करने को लेकर चलाये गये अभियान का नेतृत्व मुखिया बसंती पहाड़िन ने किया. गांव की लक्ष्मी देवी, सुंदरी देवी, जयंती मंडल, चंदन, सावित्री देवी, लीला देवी सहित सैकड़ों महिलाएं सड़क पर उतरी और अवैध शराब की बिक्री को लेकर एक टाटी की झोपड़ी में आग लगा दी.
महिलाओं द्वारा गांव के आठ वैसे घर जहां अवैध तरीके से शराब आदि की बिक्री की जा रही थी पर धावा बोला और वीयर, महुआ, ताड़ी, देशी एवं विदेशी शराब को नष्ट किया. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि गांव में जगह-जगह अवैध तरीके से शराब की बिक्री कुछ लोगों द्वारा की जाती थी और शराब के सेवन के बाद नशे में धुत लोग गांव की महिलाओं के साथ गली-गलौज, मारपीट व छेड़खानी किया करते थे.
छात्राओं के साथ भी बदसलूकी जाती थी. महिलाओं ने बताया कि गांव के चौकीदार द्वारा भी अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा था. मजबूरन हमें सड़क पर आने को मजबूर होना पड़ा. आंदोलन को गांव के पुरुषों का भी भरपूर सहयोग मिला. महिलाओं ने पूरे गांव में नशामुक्ति को लेकर जुलूस भी निकाला.