20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्थान की आठ बसों के शीशे तोड़े

फीस बढ़ोतरी के विरोध में आरआइटी छात्रों ने हंगाम किया कोडरमा बाजार : रामगोविंद इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आरआइटी) में फीस बढ़ोतरी के विरोध में सेमेस्टर-2 के छात्रों ने शनिवार को संस्थान परिसर में हंगामा किया. इस दौरान छात्रों ने संस्थान की आठ बस के शीशे तोड़ डाले. एक कार्यालय की खिड़की का भी शीशा तोड़ […]

फीस बढ़ोतरी के विरोध में आरआइटी छात्रों ने हंगाम किया

कोडरमा बाजार : रामगोविंद इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आरआइटी) में फीस बढ़ोतरी के विरोध में सेमेस्टर-2 के छात्रों ने शनिवार को संस्थान परिसर में हंगामा किया. इस दौरान छात्रों ने संस्थान की आठ बस के शीशे तोड़ डाले. एक कार्यालय की खिड़की का भी शीशा तोड़ दिया. छात्रों का आरोप था कि बिना किसी प्रकार की सूचना के प्रबंधन ने शुल्क में अप्रत्याशित वृद्धि कर दी, जो न्यायसंगत नहीं है.

आक्रोशित छात्र इतने उत्तेजित थे कि पूरे संस्थान में अफरा-तफरी मच गयी. लगभग दो घंटे तक छात्र आक्रोशित रहे और प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाते रहे. छात्रों का कहना था कि नामांकन के दौरान फीस बढ़ोतरी की कोई जानकारी प्रबंधन द्वारा नहीं दी गयी थी और एकाएक प्रति सेमेस्टर पांच हजार रुपये की वृद्धि कर दी गयी. इससे उनकी पढ़ाई पर अधिक बोझ बढ़ेगा. छात्रों का कहना था कि प्रबंधन संस्थान में पर्याप्त सुविधा तो नहीं देता है और ऊपर से मनमाने तरीके से फीस बढ़ा देता है.

घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ सुनील कुमार, थाना प्रभारी शिवनाथ प्रसाद सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान पहुंचे. अधिकारियों ने आक्रोशित छात्रों को कार्रवाई का भरोसा देते हुए शांत कराया. ज्ञात हो कि शुक्रवार को इस संबंध में छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त के रवि कुमार से मुलाकात कर इस मामले से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें छात्रों ने प्रबंधन पर बिना सूचना दिये प्रति सेमेस्टर पांच हजार की राशि बढ़ाने का आरोप लगाते हुए इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें