काम का बोझ, डीसी ऑफिस के हेड क्लर्क ने लगायी फांसी
रांची : डीसी कार्यालय की गोपनीय शाखा में कार्यरत हेड क्लर्क संजय कुमार झा ने काम के बोझ के कारण आत्महत्या कर संजय झा (50 वर्ष) लालपुर थाना क्षेत्र के लोअर वर्द्धमान कंपाउंड में रहते थे. उन्होंने अपने घर की छत पर बने एक एस्बेस्टस वाले कमरे में मंगलवार को फांसी लगा कर आत्महत्या की. […]
रांची : डीसी कार्यालय की गोपनीय शाखा में कार्यरत हेड क्लर्क संजय कुमार झा ने काम के बोझ के कारण आत्महत्या कर संजय झा (50 वर्ष) लालपुर थाना क्षेत्र के लोअर वर्द्धमान कंपाउंड में रहते थे. उन्होंने अपने घर की छत पर बने एक एस्बेस्टस वाले कमरे में मंगलवार को फांसी लगा कर आत्महत्या की. इधर, सूचना मिलने पर घरवाले तत्काल उस कमरे में पहुंचे और दरवाजा तोड़ कर उन्हें फंदे से उतारा. परिजन उन्हें लेकर रिम्स गये़, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना 11: 45 बजे की है़ इस संबंध में उनके छोटे पुत्र निहाल झा के बयान पर बुधवार को बरियातू थाना में अस्वाभाविक माैत का मामला दर्ज किया गया है. निहाल झा ने बताया कि काम के दबाव के कारण उन्होंने आत्महत्या की है़ इधर, बुधवार को घटना की जानकारी मिलने पर लालपुर पुलिस और एफएसल की टीम ने कमरे की जांच की़ संजय कुमार झा मूल रूप से दरभंगा के सुपौल थाना क्षेत्र के कनई गांव के निवासी थे़ इधर, शव घर पहुंचने के बाद डीसी मनोज कुमार सहित कई अधिकारी श्रद्धांजलि देने संजय कुमार झा के आवास पर पहुंचे़.
आत्महत्या के पूर्व पत्नी से कहा : फांसी लगाने जा रहा हूं : मंगलवार की रात 11़ 45 बजे आत्महत्या करने से पहले उन्होंने अपने पुत्र निहाल झा, शुभम झा व पत्नी अनिता झा से फोन पर बातचीत की और उनका हाल-चाल पूछा था़ फंदे में झूलने से पहले संजय कुमार झा ने पत्नी अनिता झा को फोन पर कहा कि मैं फांसी लगाने जा रहा हूं. इसके बाद उन्होंने फांसी लगा ली. उनके फांसी लगाने की जानकारी मिलने पर उनके दोनों पुत्र निहाल व शुभम उस कमरे के पास पहुंचे़ दरवाजा को उन्होंने अंदर से बंद पाया. अंत में उनलोगों ने दरवाजा तोड़ दिया़ अंदर जाने पर देखा कि वह फंदे पर लटके हुए है़ं उस समय उनकी सांस चल रही थी. घर वाले उन्हें तुरंत लेकर रिम्स पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
एडीएम लॉ एंड आर्डर गिरिजा शंकर ने कहा-नहीं था काम का दबाव : रिम्स में एडीएम लॉ एंड आर्डर गिरिजा शंकर प्रसाद, एसडीओ के सत्यजीत, एनडीसी राजेश कुमार, कृषि विभाग के उप निदेशक विकास कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी व कर्मचारी पहुंचे थे़ रिम्स में गिरिजा शंकर प्रसाद ने कहा कि उन पर काम का कोई दबाव नहीं था़ मंगलवार को शाम छह बजे हमारी एक मीटिंग थी़ उस मीटिंग के बाद वह मजाक के मूड में थे़ वह काफी हंसमुख स्वभाव के थे़ मीटिंग के बाद वह घर के लिए निकल गये थे़.
आत्महत्या के पूर्व घरवालों से हाल-चाल पूछा
पुत्र निहाल झा ने बताया कि वह मंगलवार की रात करीब नौ बजे आॅफिस से लौटे थे़ परिवार के साथ खाना खाकर अपने दूसरे तल्ले पर बने एस्बेस्टस के मकान में सोने चले गये. हमेशा वहां से फोन कर हमलोगाें से गरम पानी, कभी-कभी खाना आदि मंगाते रहते थे. इसके लिए वह ऊपर से ही फोन करते थे़ मंगलवार की रात फांसी लगाने से पहले भी उन्होंने हमलोगों को फोन किया और हालचाल व तबीयत के संबंध में पूछा़ सभी से बात करने के बाद मां को फोन किया और उनकी तबीयत की जानकारी ली़ उन्हें बताया कि वह ऑफिस के काम के बोझ से काफी तनाव में हैं और आत्महत्या करने जा रहे हैं. इसके बाद उन्होंने फोन काट दिया़