जेइइ मेंस परीक्षा में डीएवी के 11 विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन
जेइइ मेंस की परीक्षा में डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के 11 विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है
गुमला. जेइइ मेंस की परीक्षा में डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के 11 विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. विद्यालय के हर्षित हर्ष ने 96.7 परसेंटाइल, मनोहर महतो ने 96.33, शिल्पी कुमारी ने 90.11, दिव्या कुमारी ने 85.12, अनमोल केसरी ने 84.53, आयुष गुप्ता ने 83.7, अनंत कुमार ने 80.37, अविनाश गुप्ता ने 80.23, प्रियांशु साहू, नेहा खेस ने 69.94, अनुष्ठा एस टोप्पो ने 62.36 परसेंटाइल के साथ जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई किया है. प्रधानाचार्य डॉक्टर रमाकांत साहू ने कहा कि विद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अतिरिक्त कक्षाओं की व्यवस्था तथा लगातार प्रयास के कारण यह सुखद परिणाम प्राप्त हुआ है. इस उपलब्धि का श्रेय अभिभावकों के सहयोग, विद्यार्थियों की मेहनत एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है. मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष विनय कुमार लाल, शिक्षक पवित्र कुमार मोहंती, रंथु साहू, मनोज ने विद्यार्थियों को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है