गुमला में व्यवसायी समेत चार की हत्या

गुमला : जिले में 24 घंटे के अंदर चार लोगों की हत्या कर दी गयी. घाघरा के बड़काडीह ग्राम में ईंट भट्ठा व्यवसायी अनूप कुमार गुप्ता को भाकपा माओवादियों ने गोलियों से भून डाला. माओवादियों ने शनिवार देर रात हत्या की जिम्मेवारी लेते हुए कहा कि अनूप को उसके एक साथी के खिलाफ गुमला न्यायालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2014 5:40 AM

गुमला : जिले में 24 घंटे के अंदर चार लोगों की हत्या कर दी गयी. घाघरा के बड़काडीह ग्राम में ईंट भट्ठा व्यवसायी अनूप कुमार गुप्ता को भाकपा माओवादियों ने गोलियों से भून डाला. माओवादियों ने शनिवार देर रात हत्या की जिम्मेवारी लेते हुए कहा कि अनूप को उसके एक साथी के खिलाफ गुमला न्यायालय में गवाही देने से मना किया गया था. लेकिन अनूप गुप्ता नहीं माने और गवाही दी.

पत्नी पर भी गोली चलायी : दूसरी घटना घटगांव पंचायत स्थित जोराडांड़ ग्राम में घटी. अपराधियों ने भाजपा कार्यकर्ता पहना लकड़ा (52) की गोली मार हत्या कर दी. उसकी पत्नी प्रमिला लकड़ा पर भी फायरिंग की, लेकिन गोली नहीं निकली.

दो दिन से लापता था : तीसरी घटना पालकोट के छतर टोंगरी की है. शुक्रवार से लापता वन विभाग के दैनिक मजदूर विश्वनाथ सिंह का शव पुलिस ने रविवार को बरामद किया. अपराधियों ने हाथ-पैर बांध कर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी.

चौथी घटना डुमरी थाना क्षेत्र के जैरागी ग्राम में घटी. दो दिनों से लापता युवक संजीत साहू का शव नवाहट्टा ग्राम स्थित तालाब से बरामद किया गया. उसके सिर पर जख्म के निशान हैं. शुक्रवार की सुबह चार बजे से वह लापता था.

Next Article

Exit mobile version