बिट्ट मिश्र के दो शूटर गिरफ्तार
रांचीः सुखदेवनगर पुलिस ने कुख्यात अपराधी बिट्ट मिश्र के दो शूटर सुधीर सिंह व रणधीर वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. सुधीर रांची के लक्ष्मीनगर व रणधीर महुआ टोली का रहनेवाला है. उनके पास से तीन बाइक भी बरामद किया गया है. वहीं हथियार लेकर उनके अन्य साथी फरार होने में सफल रहे. जानकारी के […]
रांचीः सुखदेवनगर पुलिस ने कुख्यात अपराधी बिट्ट मिश्र के दो शूटर सुधीर सिंह व रणधीर वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. सुधीर रांची के लक्ष्मीनगर व रणधीर महुआ टोली का रहनेवाला है. उनके पास से तीन बाइक भी बरामद किया गया है. वहीं हथियार लेकर उनके अन्य साथी फरार होने में सफल रहे. जानकारी के मुताबिक नगर निगम के दो ठेकेदार रमेश सिंह व धीरज पांडेय से 50 हजार रुपये रंगदारी लेने नौ अपराधी आये थे.
इसकी सूचना सुखदेवनगर पुलिस को मिली. पुलिस ने जाल बिछाया, जिसमें दो अपराधी पकड़े गये, जबकि अन्य सात अपराधी फरार हो गये. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को कई जानकारी दी है, जिसके आधार पर रात में पुलिस की छापेमारी जारी थी. गौरतलब है कि इस गिरोह ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. गिरोह ने कई वारदातों को अंजाम दिया है.