ददई के बेटों की कंपनी में एक दिन में 1.5 करोड़ जमा

रांची: आयकर विभाग ने दुबे हॉस्पिटालिटी प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी किया है. कंपनी के बैंक खाते में एक ही दिन में 1.5 करोड़ रुपये जमा हुए हैं. यह कंपनी पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे के पुत्रों की है. आयकर विभाग ने जमा करायी गयी राशि और उसे बैंक से लिये गये कर्ज के मद में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2014 7:42 AM

रांची: आयकर विभाग ने दुबे हॉस्पिटालिटी प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी किया है. कंपनी के बैंक खाते में एक ही दिन में 1.5 करोड़ रुपये जमा हुए हैं. यह कंपनी पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे के पुत्रों की है.

आयकर विभाग ने जमा करायी गयी राशि और उसे बैंक से लिये गये कर्ज के मद में भुगतान करने के संबंध में जानकारी मांगी है. नोटिस में कहा गया है कि कंपनी के खाते में एक ही दिन में 1.5 करोड़ रुपये नकद जमा किये गये हैं. इस रकम को कई हिस्सों में जमा कराया गया है.

आयकर ने कंपनी के निदेशकों से यह जानना चाहा है कि खाते में यह राशि कहां से आयी? जबकि कंपनी ने अब तक किसी तरह का कोई काम नहीं किया है. नकद राशि जमा कराने का क्या कारण है? किन-किन लोगों ने खाते में नकद राशि जमा करायी है. कंपनी को अपना पक्ष पेश करने के लिए 15 दिनों का समय मिला है.

तबादले के मौसम में जमा हुआ था नकद
दुबे हॉस्पिटालिटी के खाते में 26 दिसंबर 2012 को नकद 1.5 करोड़ रुपये जमा हुए थे. राज्य सरकार में यह तबादले का मौसम था. इस रकम को उसी दिन बैंक का कर्ज चुकाने के लिए लोन अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया. कंपनी ने पंजाब नेशनल बैंक से पांच करोड़ रुपये कर्ज लिये थे. करीब दो करोड़ रुपये अन्य स्नेतों से निवेश किया था.

होटल व्यवसाय के लिए बनायी थी कंपनी
उक्त कंपनी का गठन मुख्यत: होटल व्यवसाय के लिए किया गया था. हालांकि कंपनी होटल नहीं बना सकी. इसके बाद किस्त देना बंद कर दिया था. कंपनी में पूर्व मंत्री की पत्नी, पुत्र अजय दुबे और विशाल दुबे निदेशक हैं.

Next Article

Exit mobile version