रांची: भाजपा प्रत्याशी रामटहल चौधरी ने मुख्य निर्वाची पदाधिकारी बीके जाजोरिया को पत्र लिख निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना कराने की मांग की है. श्री चौधरी नेपत्र में कहा है कि संदेह है कि मुङो हराने की साजिश चल रही है.
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दो चुनाव में भी मतगणना के दौरान ही हेराफेरी की गयी थी. अंतिम राउंड में बिजली गुल कर मतगणना को बदला गया था.
रामटहल ने पत्र में इन मुद्दों को उठाया
इवीएम को बज्र गृह के बजाय खेल गांव लाया गया.
ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 190 का इवीएम 18 अप्रैल को दोपहर में बज्र गृह लाया गया.
निष्पक्ष चुनाव के लिए रांची के निर्वाची पदाधिकारी विनय चौबे को पहले भी पत्र लिखा था.
रांची लोकसभा क्षेत्र में हर गांव में पैसे का खेल हुआ.
चुनाव घोषणा के एक सप्ताह के पहले कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने चहेते पदाधिकारियों का तबादला करा कर जिले के महत्वपूर्ण पदों पर बिठाने का काम किया.
मतगणना के दिन हर टेबल पर सीसी कैमरा की व्यवस्था की जाये.
मतगणना के दिन जेनरेटर की पर्याप्त व्यवस्था की जाये.