जमशेदपुर : ट्रक ने होटल संचालक को रौंदा, मौत
एनएच-33 स्थित होटल सिटी इन के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार सोहन कालिंदी (48) की मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. सोमवार की सुबह करीब 8.30 बजे हुई घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर एनएच-33 जाम कर दिया. सड़क पर टायर […]
एनएच-33 स्थित होटल सिटी इन के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार सोहन कालिंदी (48) की मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. सोमवार की सुबह करीब 8.30 बजे हुई घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर एनएच-33 जाम कर दिया.
सड़क पर टायर जलाकर शव के साथ प्रदर्शन व हंगामा किया. सूचना मिलने पर मिलने पर डीएसपी केएन मिश्रा, आजादनगर पुलिस, मानगो अक्षेस प्रभारी, मानगो थाना प्रभारी के साथ क्यूआरटी पहुंची. भाजपा नेता विकास सिंह, भवानी सिंह, धर्मवीर पांडेय सहित कई अन्य लोग भी पहुंचे.
हंगामा कर रहे लोग व परिवार के सदस्यों के साथ मुआवजे पर बातचीत की. प्रशासन की ओर से 30 हजार रुपये नकद देने का आश्वासन मिलने के बाद मामला शांत हुआ. इस दौरान दो घंटे तक सड़क जाम रही और एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पहाड़पुर निवासी सोहन चाय-नाश्ते का होटल चलाता था. यही उसके परिवार की आय का साधन था. सोहन का शव देख उसकी पत्नी बेहोश हो गयी.