हथियार के साथ दो उग्रवादी गिरफ्तार

हजारीबाग : बडकागांव थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की ओर से बाइक चेकिंग के दौरान दो उग्रवादियों को पकड़ा गया. पकड़े गये उग्रवादियों में न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा का मनोज भोक्ता उर्फ मंटू (22), चतरा पत्थरगड्डा जोरी मेराल व टीपीसी उग्रवादी संगठन का विजय करमाली शामिल है. एसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि उग्रवादियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2017 6:20 AM
हजारीबाग : बडकागांव थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की ओर से बाइक चेकिंग के दौरान दो उग्रवादियों को पकड़ा गया. पकड़े गये उग्रवादियों में न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा का मनोज भोक्ता उर्फ मंटू (22), चतरा पत्थरगड्डा जोरी मेराल व टीपीसी उग्रवादी संगठन का विजय करमाली शामिल है. एसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि उग्रवादियों के पास से एक देसी पिस्तौल, पांच कारतूस, एक देसी कट्टा व अन्य सामान बरामद की गयी.

Next Article

Exit mobile version