अखिलेश सिंह का हुआ एमआरआइ
देवघर : अखिलेश सिंह को बुधवार की सुबह केंद्रीय कारा दुमका से भारी सुरक्षा के बीच इलाज कराने के लिए देवघर लाया गया.यहां बाजला कॉलेज के समीप डॉ अविनाश कुमार सिंह के निजी क्लीनिक में उसके घुटने का एमआरआइ व एक्स-रे कराया गया. लगभग तीन घंटे तक चली जांच व चिकित्सा की प्रक्रिया के बाद […]
देवघर : अखिलेश सिंह को बुधवार की सुबह केंद्रीय कारा दुमका से भारी सुरक्षा के बीच इलाज कराने के लिए देवघर लाया गया.यहां बाजला कॉलेज के समीप डॉ अविनाश कुमार सिंह के निजी क्लीनिक में उसके घुटने का एमआरआइ व एक्स-रे कराया गया. लगभग तीन घंटे तक चली जांच व चिकित्सा की प्रक्रिया के बाद डॉक्टरों के निर्देश व आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता के बाद पुन: अखिलेश सिंह को पुलिस मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी कड़ी सुरक्षा के बीच दुमका वापस भेज दिया गया.