झारखंड : हाबिल ने नक्सलियों के लिए पांच करोड़ की लेवी वसूली, गिरफ्तार
चाईबासा : बलिवाकांड का आरोपी नक्सली हाबिल होरो ने बेल पर जेल से बाहर आने के बाद डेढ़ वर्ष में नक्सलियों के लिए करीब पांच करोड़ रुपये की लेवी वसूली है. हालांकि पुलिस के पास सिर्फ 80 लाख रुपये लेवी वसूलने का रिकॉर्ड है. जिला पुलिस ने नक्सली हाबिल होरो और सहयोगी बरना मुंडा को […]
चाईबासा : बलिवाकांड का आरोपी नक्सली हाबिल होरो ने बेल पर जेल से बाहर आने के बाद डेढ़ वर्ष में नक्सलियों के लिए करीब पांच करोड़ रुपये की लेवी वसूली है. हालांकि पुलिस के पास सिर्फ 80 लाख रुपये लेवी वसूलने का रिकॉर्ड है. जिला पुलिस ने नक्सली हाबिल होरो और सहयोगी बरना मुंडा को गिरफ्तार किया है. उक्त जानकारी गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में एसपी अनीश गुप्ता ने दी.
उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मनोहरपुर में रहने वाला नक्सली हाबिल होरो शीर्ष नक्सलियों के लिए रेलवे ठेकेदार, रोड ठेकेदार से लेवी वसूल रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने डेरवा स्टेशन के पास नाकाबंदी की. लेवी लेने पहुंचे हाबिल को गिरफ्तार कर लिया गया.
उसके पास से एक पिस्टल व एक गोली मिली. उसकी निशानदेही पर बरना मुंडू के राइबेड़ा गांव स्थित आवास पर छापेमारी की गयी. वहां से बरना को गिरफ्तार किया गया. उसके आवास से पुलिस से लूटी गयी 303 रायफल, मैग्जीन, गोली व अन्य सामान बरामद हुआ.