Advertisement
ट्रांसपोर्टर के दो कार्यालय से 2.50 लाख रुपये की चोरी
रांची : गाड़ीखाना बीटी रोड स्थित जय अंबे रोडवेज व रवींद्र सिंह प्रदूषण जांच केंद्र के कार्यालय में शनिवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने गेट का ताला तोड़ कर घटना को अंजाम दिया. दोनों कार्यालय का लॉकर तोड़ कर 2़ 50 लाख रुपये, मोबाइल व कागजात की चोरी की गयी है़ चोरी का […]
रांची : गाड़ीखाना बीटी रोड स्थित जय अंबे रोडवेज व रवींद्र सिंह प्रदूषण जांच केंद्र के कार्यालय में शनिवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने गेट का ताला तोड़ कर घटना को अंजाम दिया. दोनों कार्यालय का लॉकर तोड़ कर 2़ 50 लाख रुपये, मोबाइल व कागजात की चोरी की गयी है़ चोरी का आरोप पूर्व चालक मोहफिल अंसारी पर है़ संचालक रवींद्र सिंह ने कोतवाली थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है़
रवींद्र सिंह ने प्राथमिकी में लिखा है कि रविवार की सुबह छह बजे जगने के बाद मुझे चोरी की जानकारी हुई. ग्राउंड फ्लोर में रवींद्र सिंह प्रदूषण जांच केंद्र और पहले तल्ले पर जय अंबे रोडवेज का कार्यालय है़ उन्होंने देखा कि दोनों कार्यालय का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा हुआ है़
जब दुकान के अंदर गये, तो देखा कि टेबल का दराज, अालमारी व उसका लॉकर टूटा हुआ है और रुपये व कागजात गायब हैं. उन्होंने लातेहार के मनिका के महिलौंग निवासी अपने पूर्व चालक पर चोरी का आरोप लगाया है़ रवींद्र सिंह का कहना है कि वह तीन माह पहले काम छोड़ कर गाड़ी का कुछ पार्ट्स लेकर भाग गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement