झुमरीतिलैया : नमक व्यवसायी के घर लूटपाट
तिलैया : थाना क्षेत्र के बाइपास रोड स्थित नमक व्यवसायी किशोर प्रसाद के घर मंगलवार की शाम लूटपाट की घटना हुई. अपराधी लाखों रुपये मूल्य के जेवर, नकदी व अन्य कागजात ले गये. व्यवसायी ने तिलैया थाना में मामला दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है. नमक व्यवसायी ने कहा कि मंगलवार की शाम चार […]
तिलैया : थाना क्षेत्र के बाइपास रोड स्थित नमक व्यवसायी किशोर प्रसाद के घर मंगलवार की शाम लूटपाट की घटना हुई. अपराधी लाखों रुपये मूल्य के जेवर, नकदी व अन्य कागजात ले गये. व्यवसायी ने तिलैया थाना में मामला दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है.
नमक व्यवसायी ने कहा कि मंगलवार की शाम चार बजे वह अपनी पत्नी के साथ बरही गये थे. इसी दौरान शाम करीब छह बजे कुछ अपराधी उनके घर में घुस आये और ऊपरी तल्ले पर खेल रहे तीन बच्चों को बंद कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने रूम में रखे गोदरेज को तोड़ दिया और करीब 4.5 लाख रुपये के सोने के गहने, 200 ग्राम चांदी, नकद एक लाख 60 हजार रुपये ले गये.