गुमला : सौतेले भाई ने भाई-भाभी की हत्या की
कामडारा थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत स्थित लोयकेल पतराटोली गांव में सौतेले भाई सोमा बागे ने बड़े भाई मंगया बागे (50 वर्ष) व भाभी रेगाड़ी बागे (45 वर्ष) की चापड़े से काट कर हत्या कर दी. मंगया की दूसरी पत्नी जलपाई बागे को भी आरोपी ने मारना चाहा, लेकिन उसने भागकर अपनी जान बचायी. संपत्ति […]
कामडारा थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत स्थित लोयकेल पतराटोली गांव में सौतेले भाई सोमा बागे ने बड़े भाई मंगया बागे (50 वर्ष) व भाभी रेगाड़ी बागे (45 वर्ष) की चापड़े से काट कर हत्या कर दी.
मंगया की दूसरी पत्नी जलपाई बागे को भी आरोपी ने मारना चाहा, लेकिन उसने भागकर अपनी जान बचायी. संपत्ति व पारिवारिक विवाद को हत्या का कारण बताया जा रहा है. मंगलवार रात करीब नौ बजे हुई घटना के बाद आरोपी सोमा बागे फरार है. ग्रामीणों ने बुधवार की दोपहर पुलिस को दोहरे हत्याकांड की सूचना दी.