profilePicture

पथराव में कई जवान चोटिल, वाहन क्षतिग्रस्त

छापामारी कर लौट रही पुलिस पर कोयला तस्करों का हमला चंदवा/हेरहंज : हेरहंज थाना क्षेत्र के बड़ा रोहन स्थित तीन नंबर अवैध क्वायरी में कोयला उत्खनन व भंडारण की सूचना पर छापामारी करने गयी पुलिस पर कोयला तस्करों ने हमला बोल दिया. पथराव किया. पथराव में पुलिस का बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गया. चार-पांच जवानों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2014 5:36 AM

छापामारी कर लौट रही पुलिस पर कोयला तस्करों का हमला

चंदवा/हेरहंज : हेरहंज थाना क्षेत्र के बड़ा रोहन स्थित तीन नंबर अवैध क्वायरी में कोयला उत्खनन व भंडारण की सूचना पर छापामारी करने गयी पुलिस पर कोयला तस्करों ने हमला बोल दिया. पथराव किया. पथराव में पुलिस का बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गया. चार-पांच जवानों को हल्की चोटें आयी है. कोयला तस्करों ने पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये फरार अभियुक्त वशीर मियां व जब्त एक ट्रैक्टर व दो बाइक को भी छुड़ा लिया. घटना बुधवार शाम चार बजे की है. क्वायरी में करीब डेढ़ सौ मजदूर कोयला निकालने में लगे थे.

छापामारी का नेतृत्व थानेदार अभय शंकर कर रहे थे. थानेदार ने बताया कि सूचना मिली थी कि बड़ा रोहन में अवैध कोयला उत्खनन का धंधा जोरों पर चल रहा है. कोयला तस्कर वशीर मियां द्वारा उक्त क्वायरी को चलाया जा रहा है. पुलिस बल जब वहां पहुंची, तो एक ट्रैक्टर पर कोयला लोड किया जा रहा था. सबसे पहले ट्रैक्टर को जब्त किया गया. पास में खड़ी दो बाइक भी पुलिस ने जब्त किया. पुलिस ने फरार अभियुक्त वशीर मियां को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस कार्रवाई के बाद करीब डेढ़ सौ मजदूर पास की झाड़ी में छिपे रहे.

ज्यों ही पुलिस थाना वापस लौटने लगी, तभी जम कर पथराव किया गया. उक्त आशय की प्राथमिकी हेरहंज थाना में दर्ज कर ली गयी है. इस मामले में वशीर मियां व उसकी पत्नी, जमशेद मियां व उसकी पत्नी व उसकी मां, अकबर मियां व उसकी पत्नी, मुख्तार मियां व उसकी पत्नी समेत कई अन्य लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. घटना की सूचना पुलिस मुख्यालय को दे दी गयी है. अभियुक्तों की धर-पकड़ के लिए छापामारी जारी है.

Next Article

Exit mobile version