अस्पताल में सोये रहे चार सिपाही, हथकड़ी खोल, वैसाखी छोड़ फरार हुआ कैदी

दुमका : सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाजरत हत्या का आरोपी कैदी दिलीप पुजहर शनिवार की देर रात पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर वार्ड से फरार हो गया. बायें पैर में दर्द और अन्य तकलीफ की शिकायत के बाद उसे 17 नवंबर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2018 6:02 AM
दुमका : सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाजरत हत्या का आरोपी कैदी दिलीप पुजहर शनिवार की देर रात पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर वार्ड से फरार हो गया. बायें पैर में दर्द और अन्य तकलीफ की शिकायत के बाद उसे 17 नवंबर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
उसके बाद से ही उसका इलाज यहां चल रहा था. शनिवार की रात को वार्ड के अंदर और गेट पर ड्यूटी में तैनात चार जवानों को चकमा देकर फरार हो गया. दिलीप पुजहर जामा प्रखंड के सिटिकबोना गांव का रहनेवाला है.
शनिवार की रात को जब जवान सोये थे, तब दिलीप अपने हाथों से हथकड़ी निकाल और चाबी से दरवाजा खोल कर बड़े आराम से बाहर निकल गया. भागने के क्रम में दरवाजे के समक्ष तैनात जवान भी ड्यूटी पर नहीं थे. सुबह चार बजे जवानों को पता चला कि दिलीप हथकड़ी खोल कर भाग गया है.
दिलीप पुजहर पैर में बहुत तकलीफ होने की बात कहता था. इसलिए वह वैसाखी का सहारा लेकर चलता था. भागते वक्त उसने वार्ड में अपने सामान, चप्पल के साथ-साथ वैसाखी भी छोड़ भागा. बंदियों की सुरक्षा को देखते हुए अस्पताल के उपरी मंजिल पर आर्म्स गार्ड रूम भी बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version