जेब खर्च के लिए लूटपाट करनेवाले छात्रों के गिरोह का खुलासा

गढ़वा : रंका थाना क्षेत्र के खरडीहा गांव के पास से पुलिस ने चार ऐसे विद्यार्थियों को गिरफ्तार किया है, जो अपने जेब खर्च के लिए चोरी व लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे़ इन विद्यार्थियों ने अपना एक गिरोह तैयार कर लिया था़ गिरफ्तार युवकों में रंका के पुरेगाड़ा निवासी कामेश्वर ठाकुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2018 7:33 AM
गढ़वा : रंका थाना क्षेत्र के खरडीहा गांव के पास से पुलिस ने चार ऐसे विद्यार्थियों को गिरफ्तार किया है, जो अपने जेब खर्च के लिए चोरी व लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे़ इन विद्यार्थियों ने अपना एक गिरोह तैयार कर लिया था़ गिरफ्तार युवकों में रंका के पुरेगाड़ा निवासी कामेश्वर ठाकुर का पुत्र सुमन ठाकुर, भंडरिया के मदगड़ी निवासी राजेंद्र ठाकुर का पुत्र रंजीत ठाकुर, रमेश ठाकुर का पुत्र दयानंद ठाकुर तथा शिवनारायण राम का पुत्र सोनू उर्फ विवेक राम शामिल है़
इनमें सुमन ठाकुर वनांचल डेंटल कॉलेज फरठिया में ड्रेसर की पढ़ाई कर रहा है़ दयानंद ठाकुर चंद्रवंशी कॉलेज विश्रामपुर में बीटेक का छात्र है तथा रंजीत ठाकुर आइटीआइ हंसकेर में पढ़ता है़ इन युवकों के पास से तीन मोबाइल फोन, एक लोडेड देसी कट्टा तथा तीन जिंदा गोली बरामद किया गया है़

Next Article

Exit mobile version