छात्रा की ट्रेलर से कुचल कर मौत, दो घायल

जमशेदपुर : गोलमुरी इवनिंग क्लब मोड़ के पास बुधवार को ट्रेलर की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक छात्रा सुनीता महाकुंड (29) की मौत हो गयी. हादसे में स्कूटी पर सवार खुशबू कुमारी और धरनीधर दास जख्मी हो गये. दोनों घायलों को टिनप्लेट अस्पताल ले जाया गया, जहां से टीएमएच रेफर कर दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2018 8:21 AM
an image
जमशेदपुर : गोलमुरी इवनिंग क्लब मोड़ के पास बुधवार को ट्रेलर की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक छात्रा सुनीता महाकुंड (29) की मौत हो गयी. हादसे में स्कूटी पर सवार खुशबू कुमारी और धरनीधर दास जख्मी हो गये. दोनों घायलों को टिनप्लेट अस्पताल ले जाया गया, जहां से टीएमएच रेफर कर दिया गया.
मृतका सुनीता को- ऑपरेटिव कॉलेज के एमए हिंदी संकाय के प्रथम वर्ष की छात्रा थी. वह मूल रूप से सरायकेला-खरसांवा जिला के बड़ाआमदा के तिरिंगटिया गांव की रहने वाली थी. वर्तमान में बारीडीह में अपनी एक सहेली के साथ किराये के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रही थी. घटना बुधवार दिन के करीब 11 बजे की है.
गोलमुरी पुलिस ने सुनीता के परिजनों को फोन पर हादसे की सूचना दी. घटना में घायल धरनीधर दास (गोविंदपुर निवासी) ने बताया कि को-ऑपरेटिव कॉलेज के एमए संकाय के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं की बुधवार को हुडको पार्क में पिकनिक थी. तीनों स्कूटी से पिकनिक में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान गोलमुरी काली मंदिर के समीप ट्रेलर ने स्कूटी को धक्का मार दिया.

Next Article

Exit mobile version