खेल-खेल में कुआं में गिरने से बच्ची की मौत
गिरिडीह : बेंगाबाद के मानजोरी पंचायत के हाड़ोडीह गांव में घर के बगल स्थित कुआं में गिर जाने से एक चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. घटना मंगलवार शाम की है. सीताराम पंडित की पुत्री चाहत कुमारी घर के बगल में कुछ बच्चों के साथ खेल रही थी. खेल-खेल में बच्ची कुआं में गिर […]
गिरिडीह : बेंगाबाद के मानजोरी पंचायत के हाड़ोडीह गांव में घर के बगल स्थित कुआं में गिर जाने से एक चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. घटना मंगलवार शाम की है. सीताराम पंडित की पुत्री चाहत कुमारी घर के बगल में कुछ बच्चों के साथ खेल रही थी. खेल-खेल में बच्ची कुआं में गिर गयी. बच्चों का शोर सुनकर परिजन व पड़ोसी जुटे. कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को कुआं से बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.