गिद्दी : तालाब में डूबी दो छात्राएं, एक की हालत गंभीर

रामगढ़ जिला को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है. लेकिन, खुले में शौच करने के बाद बाल विकास मंदिर विद्यालय चुंबा की यूकेजी की दो छात्राएं बुधवार को स्कूल अवधि में गांव के तालाब में ही डूब गयी. इस खबर से विद्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. कुछ मिनटों के बाद शिक्षकों ने दोनों छात्राओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2018 8:22 AM
रामगढ़ जिला को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है. लेकिन, खुले में शौच करने के बाद बाल विकास मंदिर विद्यालय चुंबा की यूकेजी की दो छात्राएं बुधवार को स्कूल अवधि में गांव के तालाब में ही डूब गयी. इस खबर से विद्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. कुछ मिनटों के बाद शिक्षकों ने दोनों छात्राओं को किसी तरह तालाब से बाहर निकाला. इसमें एक छात्रा की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
उसका इलाज सिटी नर्सिंग होम रामगढ़ में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, हेसालौंग गांव की दिव्यानी (पिता कैलाश राणा) व अनू कुमारी (पिता रतन राणा) विद्यालय से 10 बजे के शौच के लिए चुंबा गांव के नयासराय तालाब की ओर निकली. शौच के बाद दोनों बच्चियां तालाब पहुंची. इसी दौरान दोनों का पैर फिसल गया और वे तालाब के गहरे पानी में चली गयी. दोनों छात्राओं के डूबने के बाद इशांत नामक छात्र ने शिक्षकों को दौड़ कर यह सूचना दी.

Next Article

Exit mobile version