हजारीबाग : ट्रक के धक्के से डीलर समेत दो की मौत
हजारीबाग के पदमा प्रखंड स्थित सरैया पुल के पास ट्रक के धक्के से बाइक सवार डीलर समेत दो की मौत हो गयी. जनवितरण प्रणाली के डीलर नरेश सिंह नचम्बे गांव के रहनेवाले थे. वहीं उनके साथ बाइक पर बैठा गणेश भुइयां की मौत इलाज के क्रम में सदर अस्पताल हजारीबाग में हो गयी. वह भी […]
हजारीबाग के पदमा प्रखंड स्थित सरैया पुल के पास ट्रक के धक्के से बाइक सवार डीलर समेत दो की मौत हो गयी. जनवितरण प्रणाली के डीलर नरेश सिंह नचम्बे गांव के रहनेवाले थे.
वहीं उनके साथ बाइक पर बैठा गणेश भुइयां की मौत इलाज के क्रम में सदर अस्पताल हजारीबाग में हो गयी. वह भी उसी गांव का रहनेवाला था. दोनों देर शाम सरैया से अपने गांव नचन्बे जा रहे थे़ इसी बीच सरैया पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया. घटनास्थल पर ही नरेश सिंह की मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक भागने में सफल रहा.