13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे गार्ड हरीश 14 दिन से लापता

साहिबगंज : साहिबगंज में रेल कर्मियों के लापता होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले डेढ़ महीने में कुल तीन रेल कर्मी लापता हुए हैं. इसमें से एक की मौत हो चुकी है. तीसरा मामला भी मालदा मंडल अंतर्गत साहिबगंज-मालदा रेलमंडल के साहिबगंज रेलवे स्टेशन में पदस्थापित गार्ड हरीश गुप्ता का […]

साहिबगंज : साहिबगंज में रेल कर्मियों के लापता होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले डेढ़ महीने में कुल तीन रेल कर्मी लापता हुए हैं. इसमें से एक की मौत हो चुकी है. तीसरा मामला भी मालदा मंडल अंतर्गत साहिबगंज-मालदा रेलमंडल के साहिबगंज रेलवे स्टेशन में पदस्थापित गार्ड हरीश गुप्ता का है.
हरीश भी 14 दिनों से लापता हैं. इसकी शिकायत रेल कर्मी की पत्नी सरिता गुप्ता ने जिरवाबाड़ी थाना में की है. दिये आवेदन में श्रीमती गुप्ता ने बताया कि 26 दिसंबर 2017 को मैं अपनी बीमार मां को देखने मायके पटना गयी हुई थी.
31 दिसंबर 2017 को मेरे पड़ोसियों से जानकारी मिली कि पति तीन दिन से क्वार्टर में नहीं है. मुझे आशंका हुई की कहीं न कहीं यह फिर आये दिनों कि तरह कहीं विंध्याचल तो नहीं चले गये. मैंने सोचा कि आ ही जायेंगे, परंतु जब मैं तीन जनवरी को वापस लौटी, तो देखा कि क्वार्टर में ताला लटका ही है. दूसरी चाबी से मैंने क्वार्टर खोला.
ड्यूटी वाला बैग भी घर पर ही है. फिर मेरे मन में आया कि एक-दो दिन में लौट आयेंगे. लेकिन नहीं लौटे. वहीं पत्नी ने बताया कि रेलवे कार्यालय जा कर पति की खोजबीन की तो मालूम चला कि 26 दिसंबर से पांच जनवरी 2018 तक छुट्टी लेकर रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें