रांची: बेंगलुरु में 11 मई को इंजीनियरिंग, मेडिकल व डेंटल की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने आठ मई से हटिया से यशवंतपुर के लिए एक परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन (नंबर 08637) हटिया से दोपहर 2.15 बजे खुलेगी. यह शनिवार सुबह छह बजे यशवंतपुर पहुंचेगी.
रविवार को परीक्षा खत्म होने के बाद यह ट्रेन उसी रात 12.30 बजे वहां से खुलेगी. यह मंगलवार को दोपहर करीब 1.30 बजे हटिया पहुंचेगी. इस ट्रेन में सभी 11 कोच गरीब रथ के होंगे.
यात्रियों को इसी का किराया लगेगा. इसका आरक्षण पांच मई से शुरू होगा. यात्री वापसी की टिकट में 12 मई लिखेंगे. यह जानकारी रेलवे के जनसंपर्क विभाग की ओर से दी गयी है. परीक्षा स्पेशल राउरकेला में शाम साढ़े पांच बजे पहुंचेगी और 5.40 बजे वहां से खुलेगी.