बोलेरो के धक्के से दो छात्र गंभीर, रेफर
राजधनवार : धनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत इटोचांच-बरजो रोड में गुआखंडहर के पास बोलेरो के टक्कर से बाइक सवार दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना बुधवार सुबह करीब 10 बजे की है. पुलिस ने दोनों घायलों को धनवार रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स (रांची) […]
राजधनवार : धनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत इटोचांच-बरजो रोड में गुआखंडहर के पास बोलेरो के टक्कर से बाइक सवार दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना बुधवार सुबह करीब 10 बजे की है. पुलिस ने दोनों घायलों को धनवार रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स (रांची) रेफर कर दिया गया.