गोस्सनर कॉलेज के छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत
रांची/पिस्कानगड़ी : नगड़ी थाना क्षेत्र के कटहल मोड़ स्थित पड़ाेसन होटल के पास ट्रक के धक्के से गोस्सनर कॉलेज के फर्स्ट इयर के छात्र संदीप कच्छप (17 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि उसका दोस्त विशाल कुजूर (17 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया़ उसका इलाज रिंची अस्पताल में चल रहा है. घटना शुक्रवार […]
रांची/पिस्कानगड़ी : नगड़ी थाना क्षेत्र के कटहल मोड़ स्थित पड़ाेसन होटल के पास ट्रक के धक्के से गोस्सनर कॉलेज के फर्स्ट इयर के छात्र संदीप कच्छप (17 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि उसका दोस्त विशाल कुजूर (17 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया़ उसका इलाज रिंची अस्पताल में चल रहा है. घटना शुक्रवार सुबह 6: 30 बजे की है. इधर, सूचना मिलने पर नगड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने थोड़ी दूर पर स्थित एक अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला, लेकिन पुलिस को धक्का मारनेवाले वाहन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी. बताया जाता है कि संदीप स्कूटी चला रहा था और उसने हेलमेट भी नहीं पहना था.
जानकारी के अनुसार सपारोम निवासी लक्षु कच्छप का पुत्र संदीप कच्छप अपने स्कूटी (जेएच 01 बीजे 8421) से दोस्त विशाल के साथ गोस्सनर कॉलेज जा रहा था. जैसे ही वह कटहल मोड़ के पड़ोसन होटल के पास पहुंचा, रांची से कटहल मोड़ की ओर तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया़ इस घटना में संदीप की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि विशाल वाहन में धक्का लगने के कारण दूर फेंका गया.
उसके पैर, सिर और शरीर में गंभीर चोट लगी है़ उसे पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया. इधर, पोस्टमार्टम के बाद जब संदीप का शव घर पहुंचा, तो पूरा मुहल्ला गमगीन हो गया़ उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. इस संबंध में मृतक के चाचा संतोष कच्छप ने अज्ञात वाहन पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतक छात्र संदीप कच्छप के पिता लक्षु कच्छप खेती-बाड़ी करते है़ं