बीएयू के हॉस्टल नंबर तीन में बाइक जलायी

रांची/कांके : रविवार की सुबह लगभग 10.30 बजे बीएयू के छात्रावास संख्या तीन में उस समय अफरातफरी मच गयी, जब अज्ञात लोगों ने एक मोटरसाइकिल जला दी़ जली हुई मोटरसाइकिल को कांके थाना में रखा गया है. इसके मालिक का पता नहीं चल पाया है. छात्रों ने बताया कि अज्ञात लोगों ने मोटरसाइकिल को जला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2018 5:53 AM
रांची/कांके : रविवार की सुबह लगभग 10.30 बजे बीएयू के छात्रावास संख्या तीन में उस समय अफरातफरी मच गयी, जब अज्ञात लोगों ने एक मोटरसाइकिल जला दी़ जली हुई मोटरसाइकिल को कांके थाना में रखा गया है. इसके मालिक का पता नहीं चल पाया है. छात्रों ने बताया कि अज्ञात लोगों ने मोटरसाइकिल को जला कर आरोप छात्रों पर मढ़ने का प्रयास किया है.
वहीं ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, डीएसपी विजय सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी यशोधरा, इंस्पेक्टर राजीव रंजन सहित बीएयू के अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज देखी और छात्रों पर हमला करने वाले लोगों की पहचान की.
नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी : ग्रामीण एसपी ने कनीय अधिकारियों को घटना के संबंध में दिशा निर्देश भी दिये. हालांकि समाचार लिखे जाने तक आरोपियों कि गिरफ्तारी नहीं हुई थी. पुलिस प्रशासन मारपीट से संबंधित साक्ष्य जुटाने में लगा है. कई छात्रों ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि वानिकी संकाय के समीप पिकनिक मना रहे युवकों ने ही छात्रावास में आकर मारपीट की. सभी हमलावर कांके के ही हैं. हमलावरों को सत्तापक्ष के नेताओं का संरक्षण प्राप्त है.
पुलिस घटना के समय त्वरित कार्रवाई करती, तो सभी हमलावर पकड़े जाते. छात्रों ने कहा कि पुलिस के रवैये से छात्रों में रोष पनप रहा है. इधर मोटरसाइकिल जलाने की घटना के बाद सभी छात्रावासों सहित कांके चौक में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version