ओवरटेक में गयी पांच की जान

सड़क पर बेपरवाह दौड़ती हैं ओवरलोड बसें गोड्डा : शनिवार सुबह बारकोप मोड़ के समीप जब बस पलटी तो लोगों की चित्कार आस पास के कानों में जाते ही लोगों का जुटान हो गया. बस 10 फीट गड्ढे में पलट गयी थी. स्थानीय लोग जितना कर सकते थे मदद कर घायलों को निकाला. हालांकि घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2014 2:13 AM

सड़क पर बेपरवाह दौड़ती हैं ओवरलोड बसें

गोड्डा : शनिवार सुबह बारकोप मोड़ के समीप जब बस पलटी तो लोगों की चित्कार आस पास के कानों में जाते ही लोगों का जुटान हो गया. बस 10 फीट गड्ढे में पलट गयी थी. स्थानीय लोग जितना कर सकते थे मदद कर घायलों को निकाला. हालांकि घटना के बाद से ही बस चालक व खलासी फरार बताया जाता है. जानकारी के अनुसार बस यात्री महगामा थाना के धमरूडीह पंचायत के डलावर गांव से बासुकिनाथ विशेष पूजा के लिये जा रहे थे.

बस को रिजर्व किया गया था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस पर करीब 60 लोग सवार थे. हादसे के बाद दुर्घटना स्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदशियों की मानें तो बस ओवरटेक की चक्कर में पलटी खायी थी.

Next Article

Exit mobile version